कैंसर का है खतरा, मत खाइए आंध्र प्रदेश से आ रही मछली, बिहार में बिक्री पर रोक
मछली खाने – खिलाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है . बिना देरी तुरंत जाग जाइए . बिहार सरकार ने निर्णय कर लिया है . सोमवार एक अक्तूबर से बिहार में आंध्र प्रदेश से आने वाली मछली की बिक्री पर रोक लगा दी गई है . बताया गया है कि आंध्र प्रदेश से आने वाली मछलियों के खाने से कैंसर होने का खतरा उत्पन्न हो रहा था . इसे कंफर्म करने को लैब टेस्टिंग कराई गई थी . बिहार में आंध्र की मछलियों पर रोक बिहार के पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस के हवाले से मीडिया को आंध्र प्रदेश से बिहार आ रही मछलियों को लेकर जरुरी जानकारी दी गई है . मंत्री पारस ने ही बताया है कि सोमवार एक अक्तूबर से बिहार में आंध्र प्रदेश से आने वाली मछली की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया गया है . इसके संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं . दरअसल, मामला यह है कि आंध्र प्रदेश से बिहार आने वाली मछलियों में केमिकल फार्मेलिन पाया गया है . केमिकल फार्मेलिन का इस्तेमाल मछलियों को अधिक दिनों तक प्रीजर्व रखने के लिए किया जा रहा है आंध्र प्रदेश के कारोबारियों द्वारा . होता यह है कि आंध्र प्रदेश से बिहार में मछ...