Posts

Showing posts from 2018

कैंसर का है खतरा, मत खाइए आंध्र प्रदेश से आ रही मछली, बिहार में बिक्री पर रोक

Image
मछली खाने – खिलाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है . बिना देरी तुरंत जाग जाइए . बिहार सरकार ने निर्णय कर लिया है . सोमवार एक अक्‍तूबर से बिहार में आंध्र प्रदेश से आने वाली मछली की बिक्री पर रोक लगा दी गई है . बताया गया है कि आंध्र प्रदेश से आने वाली मछलियों के खाने से कैंसर होने का खतरा उत्‍पन्‍न हो रहा था . इसे कंफर्म करने को लैब टेस्टिंग कराई गई थी . बिहार में आंध्र की मछलियों पर रोक बिहार के पशु व मत्‍स्‍य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस के हवाले से मीडिया को आंध्र प्रदेश से बिहार आ रही मछलियों को लेकर जरुरी जानकारी दी गई है . मंत्री पारस ने ही बताया है कि सोमवार एक अक्‍तूबर से बिहार में आंध्र प्रदेश से आने वाली मछली की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया गया है . इसके संबंध में आवश्‍यक दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं . दरअसल, मामला यह है कि आंध्र प्रदेश से बिहार आने वाली मछलियों में केमिकल फार्मेलिन पाया गया है . केमिकल फार्मेलिन का इस्‍तेमाल मछलियों को अधिक दिनों तक प्रीजर्व रखने के लिए किया जा रहा है आंध्र प्रदेश के कारोबारियों द्वारा . होता यह है कि आंध्र प्रदेश से बिहार में मछ...

मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर को एके – 47 से शंभू – मंटू गिरोह ने मरवाया !

Image
लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : संडे 23 सितंबर को मुजफ्फरपुर में एके – 47 की गोलियों से मारे गए पूर्व मेयर समीर कुमार मामले में पुलिस को बड़ा सुराग मिल गया है. शूटरों की पहचान कर ली गई है. पटना में स्टेेट पुलिस हेडक्वार्टर के सोर्सेज कह रहे हैं कि समीर कुमार की हत्या गैंगस्टर शंभू – मंटू ने कराई है. वजह लैंड की डीलिंग का विवाद ही है. गैंगस्टर शंभू – मंटू गिरोह को बिहार में सीपीडब्यूडी के ठेकों के मालिक के रुप में जाना जाता है. जानकारी हो कि पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या ने राज्य सरकार को परेशान कर रखा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बढ़ते क्राइम को लेकर टेंशन में हैं. आज स्टेट पुलिस हेडक्वार्टर में बड़ी मीटिंग भी हुई थी. मुजफ्फरपुर मर्डर केस को चुनौती के रुप में लिया गया है. स्टेट पुलिस के आला अधिकारी प्रत्येक घंटे जांच टीम के संपर्क में हैं. अभी से कुछ देर पहले लाइव सिटीज को पुलिस हेडक्वार्टर के बड़े सूत्र ने बताया कि मर्डर के पीछे शंभू – मंटू गिरोह है. एके – 47 से फायर करने वाले दोनों शूटरों की पहचान कर ली गई है. रेड जारी है. शंभू – मंटू जेल से बाहर है. कुछ साल पहले इनमें से एक को बड...